भूली। भूली रीजनल हॉस्पिटल में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के उपाध्यक्ष तरुण कुमार बनर्जी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तरुण कुमार बनर्जी 31 मई को अपने कार्य से सेवा मुक्त हुए थे। तरुण कुमार बनर्जी के सम्मान में एटक परिवार की ओर से विदाई समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। बतौर अतिथि रीजनल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ अभिजीत कुमार, नेहा मैडम उपस्थित थी। एटक परिवार की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में तरुण कुमार बनर्जी को माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ उपहार दिया गया। तरुण कुमार बनर्जी के सुखमय सफल जीवन की बधाई दी ।


एटक के शाखा सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि तरुण कुमार बनर्जी अपने सेवाकाल में ईमानदारी से कंपनी को सेवा दी और अपने सहकर्मियों के साथ इनका लगाव प्रेमपूर्ण रहा। एटक परिवार इनका सानिध्य लेता रहेगा। इनके अनुभव हमारे लिए मूल्यवान है।हम इनके सुखमय आनंदमय भविष्य की बधाई देते हैं।
मौके पर रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के अध्यक्ष गिरिश चौधरी, कोषाध्यक्ष शुभेंदु सेन गुप्ता, राजेंद्र कुमार मंडल, बी टी ए शाखा के अध्यक्ष दिलिप कुमार और एटक के तमाम कार्यकारणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया।