जिला अध्यक्ष नेतृत्व सृजन कार्यशाला में शामिल हुई धनबाद जिलाध्यक्ष सीता राणा

Local

धनबाद। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा 3 मई को इंदिरा भवन नई दिल्ली में जिला अध्यक्ष नेतृत्व सृजन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने प्रतिनिधित्व किया। जिसमें झारखंड के धनबाद जिला से जिला अध्यक्ष सीता राणा और झरिया प्रखंड अध्यक्ष गीता सिंह ने भाग लिया।
सीता राणा ने जिला अध्यक्ष नेतृत्व सृजन कार्यशाला को लेकर बताया कि नेतृत्व सृजन कार्यशाला में भाग लेने का मौका देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अलका लांबा जी और झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की आदरणीय अध्यक्ष गुंजन सिंह जी का विशेष आभार व्यक्त करती हूं।
नेतृत्व सृजन कार्यशाला से महिला कांग्रेस को संगठनात्मक स्तर पर मजबूत करने और महिलाओं के विषयों को प्रमुखता से रखने , महिलाओं का आवाज बनने और जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर दिशा निर्देश मिला। यह अवसर था जहां शीर्ष नेतृत्व के विचारों अनुभवों का सानिध्य मिला।
सीता राणा ने कहा कि जिला अध्यक्ष नेतृत्व सृजन कार्यशाला बहुत कुछ सीखने और जमीनी स्तर पर कार्य करने को लेकर प्रेरित किया। इससे संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने जनहित के मुद्दों पर आवाज बुलंद करने को लेकर नई दृष्टि और नया अनुभव प्राप्त हुआ। जिसमें अलका लांबा जी, नेटा डिसूजा जी, पवन खेड़ा जी को सुनने और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *