हर घर को जल नल योजना से जोड़ा जाएगा – भीमलाल रजक
कतरास। बाघमारा प्रखंड के बौआ काला उत्तर पंचायत सचिवालय में बुधवार को जल नल योजना के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया भीमलाल रजक ने किया। ग्राम सभा में पंचायत के दर्जनों लोग शामिल हुए। जिसमें पंचायत समिति सदस्य, उपमुखिया और वार्ड सदस्य शामिल थे। जल नल योजना के तहत जिस गांव में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है उस गांव में इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि कनेक्शन तो मिल गया है लेकिन हम लोगों को पानी नहीं मिलता है।
वहीं मुखिया भीमलाल राजा के ने कहा कि जो भी समस्या आ रही है उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा । हर घर को जल नल योजना से जोड़ा जाएगा।
बोआ कला उत्तर पंचायत की जल सहिया लक्ष्मी देवी ने कहा कि पंचायत के सभी गांव में जल नल योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए प्रस्ताव पास किया गया । जहां पाइप लाइन नहीं बिछा हुआ है वहां जल्द ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को पानी की समस्या से मुक्ति मिल सके।