नव नियुक्त उपायुक्त श्री रंजन से मिली लक्ष्मी देवी
धनबाद। धनबाद के नव नियुक्त उपायुक्त आदित्य रंजन से नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने मुलाकात की और पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात के बाद लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद के नये उपायुक्त से अपेक्षा रहेगा कि धनबाद में मानव मूल्य जीवंत रहे। गरीब वंचित लोगों को न्याय मिले।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि धनबाद में सरकारी योजना की विफलता गरीबों वंचितों केलिए मुसीबत से कम नहीं है। धनबाद में विस्थापन नीति का लाभ सही तरीके से प्रभावित परिवार को नहीं मिल रहा है। नव नियुक्त उपायुक्त श्री रंजन से अपेक्षा होगा कि धनबाद में योजनाओं का क्रियान्वयन सही से हो और धनबाद विकास के पटरी पर दौड़े।
मौके पर पवन कुमार पासवान, लालती देवी, सुरेश चौहान, कुसुम देवी, आदि मौजूद थी।