विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के कोल डंप में लगी आग प्रबंधन की साजिश – अरविंद कुमार सिंह

Local


धनबाद। बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के कोल डंप में लगी आग के खिलाफ जनता मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर आग पर अविलंब नियंत्रण की मांग किया। संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य अरबिंद कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि कोल डंप में लगी आग से कोयला जल रहा है।यह देश की संपति है।प्रबंधन की उदासीनता से अब तक आग पर नियंत्रण नहीं हो पाया है। उन्होंने आग लगने के पीछे बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि सोमवार 2 जून को संघ इस मुद्दे पर कुसुंडा जीएम का घेराव करेगा।प्रदर्शन में बलवंत सिंह, गौरीशंकर चौहान, रामनारायण सिंह, विष्णु रवानी, संजय विश्वकर्मा, बिंदेश्वर सिंह, प्रमोद कुमार ,सुभाष यादव, श्रवण सिंह, संजय कुमार, अमित पासवान, बदरूद्दीन अंसारी, जय प्रकाश सिंह, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुमार, शिवमुनि राजभर , धनेश्वर प्रसाद, राजेश चौहान, पप्पू रजक , संतोष कुमार झा समेत काफी संख्या में संघ के कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *