भूली। भूली बी ब्लॉक स्थित अम्बेडकर विचार मंच के कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष नरेश पासवान के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी मंचनके चुनाव को लेकर सदस्यों को अवगत कराने, चुनाव की तैयारी और संगठन के मजबूती को लेकर सर्व सम्मति से सचिव अजय पासवान और कोषाध्यक्ष बिरेंद्र पासवान को प्रभारी बनाया गया।
अजय पासवान ने बताया कि अम्बेडकर विचार मंच का फरवरी माह में कार्यकाल पूरा हो रहा है और चुनाव को लेकर सदस्यों को सूचना देने के साथ मंच के मजबूती को लेकर सक्रिय सदस्यों को जोड़ने के साथ अंबेडकरवादी विचारधारा के लोगों को भी संगठन में स्थान देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हुई। आगामी बैठक में चुनाव की तिथि और प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।
नरेश पासवान ने कहा कि मंच के मजबूती को लेकर अजय पासवान और बिरेंद्र पासवान को दायित्व सौंपा गया है। नव गठन के बाद मंच के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया जायेगा और बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के विचारों का प्रसार प्रचार किया जायेगा।
बैठक में डॉ बालेश्वर प्रसार कुशवाहा,सूरज कुमार पासवान, मुकेश कुमार भारती, रंजीत पासवान, मुकेश कुमार पासवान, मनोज कुमार, कवि कुमार, महेश नागवंशी, बैजनाथ चौहान आदि उपस्थित थे।
