संडे आवंटन में पारदर्शिता लाने की मांग से कुछ लोगों में बौखलाहट है – बिनोद कुमार सिंह
भूली। बीसीसीएल के भूली नगर प्रशासन और रीजनल हॉस्पिटल में संडे आवंटन को लेकर कर्मियों में आज भी संशय बना हुआ है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के एरिया अध्यक्ष छोटू राम, रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक बी डी सिंह के समक्ष वार्ता में संडे आवंटन में धांधली और अनियमितता बरते जाने का मुद्दा उठाया था।
नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मी ने बताया कि बी टी ए या रीजनल हॉस्पिटल में संडे ड्यूटी को लेकर एक खास ट्रेड यूनियन के सदस्यों को लंबे समय से प्राथमिकता दी जा रही है। जो कर्मी खास ट्रेड यूनियन से बाहर हैं उनकी अनदेखी की जाती है। दबदबा होने के कारण कोई कर्मी इसका विरोध नहीं करता है।
भूली नगर प्रशासन और रीजनल हॉस्पिटल में यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के संडे आवंटन में पारदर्शिता लाने की मांग के बाद रीजनल हॉस्पिटल में कुछ कर्मियों ने नारा लगा कर संडे आवंटन में पारदर्शिता लाने की मांग कारण वाले के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
रीजनल हॉस्पिटल के एक कर्मी ने बताया कि रीजनल हॉस्पिटल में संघ के लोगों का दबदबा रहा है । ये लोग चिकित्सकों की भी परवाह नहीं करते थे। आज संडे आवंटन में पारदर्शिता की आवाज उठाई गई तो बौखला कर नारा लगवा रहे हैं।
हालांकि प्रबंधन को इस विरोध को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि संडे आवंटन को लेकर अनियमितता की शिकायत प्रबंधन से की गई थी। प्रबंधन की ओर से पारदर्शिता लाने को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश फिलहाल नहीं दिया है। कुछ चुनिंदा कर्मियों को संडे आवंटन में प्राथमिकता दी जाती है और कुछ कर्मियों को नजर अंदाज कर दिया जाता है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की ओर से प्रबंधन से मांग की गई है वार्ता के लिए भी समय मांगा गया है लेकिन प्रबंधन की ओर से वार्ता का समय नहीं दिया जा रहा है। फिलहाल शहर से बाहर रहने के कारण रीजनल हॉस्पिटल में विरोध प्रदर्शन की स्पष्ट जानकारी नहीं है। रीजनल हॉस्पिटल के कुछ कर्मियों को संडे आवंटन का मुद्दा को उठाने के बाद मानसिक रूप से परेशान करने की शिकायत मिली है। जिसे गंभीरता से लिया जाएगा। किसी संघ या मोर्चा की मनमानी कर्मियों के साथ नहीं होने देंगे।