यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का मना 87 वां स्थापना दिवस

Local

धनबाद। कुसुण्डा क्षेत्रिय कार्यालय के पास यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन की 87 वॉ स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया एवं धनसार, न्यू गोधरकुसुण्डा, गोंदूड़ीह, ख़ास कुसुण्डा, एना कोलियरी में भी स्थापना दिवस मनाया गया।
वक्ताओं ने इस यूनियन द्वारा मजदूरों का अधिकार, सम्मान और न्याय दिलाने वाले कामरेड को भी नमन किये तथा संगठित होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिए इस यूनियन को और मजबूत बनाने का भी संकल्प लिये तथा कार्यक्रम में साथियों के बीच लड्डू वितरण किया गया।
कार्यक्रम में – कुसुण्डा क्षेत्रिय अध्यक्ष छोटू राम एवं पार्थ सारथी दत्ता, एस० कुमार, राजकुमार, दुर्गा प्रसाद हजारी, राजीव कु० सिन्हा, योगेश्वर महतो, मोहन राम, इन्द्र भुईया, शूरेन्द्र केशरी, मदन मोहन सेठ, शिव प्रसाद मुखर्जी, राजू प्रमाणिक, अमित कुमार, सरजू पंडित, हरिचरण चौहान, शुभास मुर्मु, राजेन्द्र पासवान, नन्द किशोर नोनिया, सीताराम, गौतम बाउरी, नन्दू नोनिया, रामदेव यादव, पंकज कुमार, सुदामा राम, चंदन कुमार, विशाल कुमार, प्रदीप कुमार, मोनिका किस्कु, गुड़िया देवी, हिना एवं आदि सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *