@ विजय कुमार
कतरास। कतरास थाना श्रेत्र के सालानपुर में बीसीसीएल के सालानपुर ओसीपी के समीप सी आई एस एफ और स्थानीय पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में छापा मारा गया। जिसमें कोयला का अवैध भंडारण किया हुआ 9 टन कोयला जप्त किया गया। जप्त किया गया कोयला को जेसीबी के सहारे उठा कर हाईवा में लोड कर प्रबंधन को सौंप दिया गया।

एरिया 3 के नोडल ऑफिसर सिक्यूरिटी शशि रंजन ने बताया कि अवैध कोयला भंडारण की गुप्त सूचना पर सी आई एस एफ की टीम और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापामारी किया गया। जिसमें करीब 9 टन कोयला बोरा में रखा हुआ था जिसे जप्त किया गया । जप्त कोयला प्रबंधन को सौंपा जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध कोयला भंडारण करने वाले छापा का भनक लगते ही मौके से भाग गए।