बाघमारा। बीसीसीएल के एरिया 3 के खरखरी कोलियरी अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग द्वारा कोयला खनन के लिए कार्य चालू करने का स्थानीय रैयतों ने विरोध किया है।
वहीं मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने एरिया 3 के महाप्रबंधक गणेश चंद्र शाह से वार्ता किया।
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को कई विभागों से एन ओ सी नहीं मिला है। साथ ही रैयतों को नियोजन और मुवावजा नहीं दिया गया है। प्रबंधन को स्पष्ट कहा गया है कि रैयतों को संतुष्ट किया बगैर कोई कार्य ना करें।
वहीं महाप्रबंधक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बीसीसीएल के टेंडर में एल वन हिलटॉप कंपनी को कोयला खनन के लिए 25 साल का करार किया गया है। कोयला खनन को लेकर सभी विभागों से पत्राचार कर अग्रसर कार्रवाई कर दी गई है। बीसीसीएल अपने जमीन पर कार्य करवा रहा है। इसमें अगर किसी रैयत का कोई जमीन का मामला है तो दस्तावेज जमा करे। प्रबंधन का जो भी प्रावधान जमीन अधिग्रहण का है उसके तहत मुवावजा दिया जाएगा।
