भूली। प्रयास पत्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रयास पत्र अपना एक वर्ष सफलता से पूर्ण किया इसके लिए प्रयास करें के सभी साथियों सहयोगियों को बधाई। वर्तमान दौर में पत्रकारिता को जीवंत रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिसे प्रयास पत्र ने एक वर्ष निर्भीक और निष्पक्ष होकर पूरा किया। आगे भी खबरों का संकलन और प्रसारण निष्पक्ष और निर्भीक होकर करेंगे। इसकी शुभकामना देते हैं।
सामाजिक राजनीतिक स्तर पर कई मुद्दे अछूते रह जाते हैं जिसे सार्वजनिक किए बगैर समुचित विकास संभव नहीं है। ऐसे में पत्रकारिता जगत से जन मानस की अपेक्षा रहती है कि जन मुद्दों को सटीक तरीके से बिना भेदभाव किए प्रसारित किया जाय। इस कार्य को करने के लिए प्रयास पत्र के पूरी टीम को हमारी शुभकामना है।
