यक्ष्मा रोग के आंकड़े डराने वाला – बी के पांडेय
रीजनल हॉस्पिटल भूली में यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
चिकित्सकों ने बताया यक्ष्मा से कैसे बचे कैसे लड़ें
भूली। भूली क्षेत्रीय अस्पताल में बीसीसीएल द्वारा यक्ष्मा उन्मूलन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में डॉ बी के पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यक्ष्मा रोग के आंकड़े डराने वाला है। सरकारी नारे से इस बीमारी को नहीं जीता जा सकता। आज भी यक्ष्मा रोगी विश्व आंकड़े का तीस फीसदी है। सभी को मिलकर प्रयास करना होगा तभी यक्ष्मा रोग को रोका जा सकता है।

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि जागरूकता के बिना टीबी हारेगा झारखंड जीतेगा ऐसा नहीं होगा। सभी को इस अभियान में लगना होगा। सरकार की योजना को धरातल पर लाना होगा। कोरोना संक्रमण काल में हमने देखा कि लोग कितने असहाय थे। लेकिन सरकार के ठोस योजना के कारण ही दुनिया भर में भारत में नुकसान कम हुआ। टीबी रोग से लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है और इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए।
कार्यक्रम को डॉक्टर झूलन मुखर्जी, डॉक्टर पुनम दुबे, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूली नगर प्रशासन के प्रबंधक बी डी सिंह, सिविल इंजीनियर राजेश कुमार, डॉ अविनाश, रीजनल हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ अभिजीत, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रमणक संचालन मानस रंजन पाल ने किया।
मौके पर पूर्व पार्षद अशोक यादव, मनोज कुमार गुप्ता, भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान, रजनीश तिवारी, एटक रीजनल हॉस्पिटल शाखा सचिव बिनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार , भागवत तिवारी, नरेश सिंह, गिरीश चौधरी, जे सी झा, कुणाल सिंह, सतेंद्र ओझा, संतोष सिंह, ममता कुमारी, सरोज सिंह, प्रेम सिंह, पंकज सिंह, जितेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।