अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष आयोजन
भूली। भूली सी ब्लॉक स्थित माता शीतला मंदिर में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई। भक्तो के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया। अजय पांडेय ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर विशेष पूजा कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
राजनाथ प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म के मानने वालों के लिए श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा गौरवपूर्ण क्षण है। सनातन संस्कृति और सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। आज दिवाली सा माहौल है और भक्तों में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है।
माता शीतला मंदिर में आयोजन में लवली देवी, राजनाथ प्रसाद, अजय पांडेय, अरुण दास, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
