धनबाद। धनबाद के बड़की बोआ हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विशेष झांकी निकाली गई। श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के रूप में झांकी में शामिल बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। धर्म ध्वजा के साथ जय श्री राम जय हनुमान के नारा से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
बड़की बोआ हनुमान मंदिर से हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए। झांकी बड़की बोआ क्षेत्र का भरण किया। भक्तो के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
मौके पर अयोजन कर्ता मुखिया भीमलाल रजक और सरपंच लक्ष्मी नारायण रजक ने कहा कि श्रीराम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा सभी सनातनी लोगों के लिए गौरव का क्षण है। इस पावन अवसर को उत्सव की तरह मनाने के लिए विशेष पूजा और झांकी निकाली गई। जिसमे हजारों भक्तों ने भाग लिया। पूरा वातावरण राममय हो गया है।
,मौके पर विजय सिंह, रवि राज प्रसाद, प्रकाश कुमार रवानी, शिव कुमार महतो, दयानंद महतो, साधु महतो, महेंद्र सिंह, नरेश रजक, नितिन रवानी, अजय रवानी, तुला रवानी, पंकज रजक, हीरालाल रजक, विकाश रवानी, गोपी महतो, महावीर महतो, पंकज रवानी, टिंकू पांडे, सिंकू पांडे, पवन पांडेय, सुनील पांडे, गणेश रवानी आदि शिमिल थे।
