मृतक के परिजन को नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन

Local

बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलियरी में पदस्थापित था संजीत कुमार महतो

कतरास। बीसीसीएल के एरिया 5 अंतर्गत तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत कर्मी संजीत कुमार महतो का एक हादसे में निधन हो गया। बताया जाता है कि संजीत कुमार महतो ख़रनी पंचायत के साधोबाद गांव के रहने वाले थे। अपने घर से तेतुलमारी कोलियरी ड्यूटी के लिए निकले। रस्ते में शौच के लिए तालाब के पास गए तो पैर फिसलने से पानी में गिरे और उनकी मौत हो गई। तालाब में शव को तैरता देख स्थानीय लोगों ने बरवाअड्डा पुलिस को सूचना दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा और पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजन को सौंपा गया।
जिसके बाद परिजन शव को लेकर तेतुलमारी कोलियरी पहुंचे और नियोजन की मांग करने लगे।


मोहालीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद आजाद ने कहा कि वेज बोर्ड में स्पष्ट नियम है कि किसी कर्मी के कार्य स्थल पर आने और जाने क्रम में किसी हादसा में निधन होता है तो प्रबंधन आश्रित को नियोजन देगी। इसी आधार पर संजीत कुमार महतो के आश्रित परिजन को प्रबंधन नियोजन दे। प्रबंधन की मनमानी नहीं चलेगी और जब तक नियोजन नहीं मिलता है। हमलोग आंदोलन पर बैठे रहेंगे।
वहीं राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के क्षेत्रीय सचिव लक्ष्मण कुमार ने कहा कि संजीत कुमार महतो के निधन पर प्रबंधन लापरवाही ना करें और आश्रित को तत्काल नियोजन दे। जब तक नियोजन नहीं मिलता है हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।
संजीत कुमार महतो के शव को तेतुलमारी कोलियरी में रख कर नियोजन की मांग की जा रही है। ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ जमकर नारा लगाया और मांग किया कि संजीत कुमार महतो के परिजन को तत्काल नियोजन दिया जाए।
खबर लिखे जाने तक नियोजन को लेकर प्रबंधन कोई फैसला नहीं किया है और शव रख कर परिजन मांग पर बैठे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *