कतरास। बीसीसीएल के एरिया 4 अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के खास सिजुआ में सीआईएसएफ और तेतुलमारी पुलिस के संयुक्त अभियान में अवैध कोयला भंडारण पर कार्रवाई करते हुए खास सिजुआ से 22 टन अवैध रूप से भंडारण किया गया कोयला को जप्त किया। कोयला को जेसीबी से उठाव करा कर हाईवा से कोयला को ले जाया गया। कोलियरी प्रबंधक को जप्त कोयला सौंप दिया गया है।
उक्त 22 टन अवैध कोयला जप्त करने को लेकर फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

छापामारी का नेतृत्व सीआईएसएफ इंस्पेक्टर गोपाल भगत कर रहे थे।
वरीय पुलिस अधीक्षक के अगुवाई वाली बैठक में खनिज संपदा के अवैध खनन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश को उक्त छापामारी अभियान को जोड़ कर देखा जा रहा है।
खास सिजुआ क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन और भंडारण के साथ कोयला को ट्रक के माध्यम से बाहर भेजने का खेल चल रहा है। अवैध कारोबारियों में छापामारी अभियान से हड़कंप मचा हुआ है।