@ विजय कुमार
कतरास। बाघमारा के कतरास में माहुरी वैश्य मंडल द्वारा मथुरासिनी पूजाेसव पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन भव्य भंडारा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
माहुरी वैश्य मंडल की अध्यक्ष शिखा गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में माहुरी समाज होली के आठवें दिन मथुरासिनी माता की पूजाेसव मनाया जाता है। जिसमें भव्य निशान यात्रा निकाली जाती है।
शालिनी गुप्ता ने बताया कि माहुरी समाज के लिए यह बड़ा उत्सव है जिसे सालों से मथुरासिनी पूजाेसव पर परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते हैं।
मथुरासिनी पूजाेसव के भंडारा में हजारों माहुरी समाज के लोग शामिल हुए।
