बाघमारा। बाघमारा के श्यामडीह बाबा हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर सीता राम गोस्वामी को वंचित समाज की महिलाओ को स्वास्थ्य लाभ देने को लेकर शिव परिवार जननी सुरक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, सचिव रामा शीश चौहान के नेतृत्व मे सम्मान पत्र और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया है l डॉ सीता राम गोस्वामी ने ट्रस्ट के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही l ट्रस्ट के हर सामाजिक कार्यक्रम मे तन, मन और धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
सचिव रामाशीष चौहान ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को बैंक मोड़ धनबाद मे डॉ बाबा सहाब अम्बेडकर के जयंती अवसर पर वंचित समाज की महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए एक दिवसीय रोजगार परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। रामाशीष चौहान ने वंचित समाज के लोगों से अपील किया कि उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लें और वंचित समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने में सहयोग करें।
