झरिया । डॉ डी चक्रवर्ती के सामाजिक दायित्व का निर्वहन तथा अमज में अपनी अतुलनीय योगदान के लिए शिव गुरु परिवार जननी सुरक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश गोस्वामी, सचिव रामाशीष चौहान के नेतृत्व मे आज वस्त्र तथा योधl प्रामाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l चक्रवर्ती नर्सिंग होम धनबाद मे हॉस्पिटल के माध्यम डॉ डी चक्रवर्ती वंचित समाज की महिलाओ को स्वस्थ सेवा दे रहे है. इस दौरान डॉ चक्रवर्ती ने कहा की जब भी वंचित समाज लोगो को जरुरत होगी, हमारा हॉस्पिटल के सभी सदस्यों तैयार मिलेंगे l उन्होंने कहा की चक्रवर्ती परिवार के तरफ से ट्रस्ट के उज्वल भविष्य की कामना किया है l डॉ चक्रवर्ती ने आश्वासन दिया की ट्रस्ट को जब भी मेरी जरुरत होगी, सहयोग दूँगा। ट्रस्ट के सचिव रामाशीष चौहान ने कहा की आगामी 14 अप्रैल को बैंक मोड़ धनबाद मे डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती में डॉ चक्रवर्ती शामिल होगे।
