भूली। भूली में नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी चैती छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया।
लक्ष्मी देवी ने भूली के ई ब्लॉक सेक्टर दो, डी ब्लॉक आठ, पंचवटी नगर में दर्जनों छठ व्रतियों को साड़ी दिया और छठ की बधाई दी।
लक्ष्मी देवी ने मौके पर कहा कि छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण समाजसेवी सह व्यवसायी कुंभनाथ सिंह और एल बी सिंह के सहयोग से किया गया। भूली में दर्जनों छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

लक्ष्मी देवी ने चैती छठ और चैती नवरात्र को लेकर बधाई दिया और सभी के लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की।
मौके पर लालती देवी, सुषमा देवी, शारदा देवी, पवन कुमार, संदीप कुमार पासवान, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे।