तेतुलमारी । ईस्ट बसुरिया ओपी परिसर में ओ पी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईद और रामनवमी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सदस्यों ने अपना अपना विचार साझा किया। शांति समिति की बैठक में ईद पर्व और रामनवमी पर्व को लेकर अशांति फैलाने अथवा अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही गई।
ओ पी प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने अपन संबोधन में ईद और रामनवमी की बधाई दी और कहा कि ईद और रामनवमी दोनों समुदाय के लिए खुशी का पर्व है। इसे शांतिपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। अगर कोई माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करेगा। गलत जानकारी या अफवाह फैलाने का काम करेगा जिससे दोनों समुदाय के बीच तनाव उत्पन्न होता है तो इसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रूपेश कुमार दुबे ने कहा कि रामनवमी को लेकर जो भी अखाड़ा खेलते हैं वह अपने तय रूट पर ही अखाड़ा निकालेंगे। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस पूरी तरह आपके साथ मुस्तैद रहेगी।
शांति समिति के बैठक में लक्ष्मण पासवान, जितेंद्र नाथ महतो, रामचंद्र भुईयां, राजेंद्र प्रसाद महतो,रंजीत सिंह, मनोहर महतो, असीम दत्ता, दयानंद महतो शिवनंदन महतो,दीपक कुमार, प्रकाश कुमार,विनोद भुईयां आदि मौजूद थे।
