भूली ओ पी में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

Local

रामनवमी में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई – अभिनव कुमार

संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग हो – रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू

भूली। भूली ओ पी परिसर में ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर मंथन किया गया। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से ईद और रामनवमी मनाने को लेकर अपना विचार साझा किया।
बैठक में पूर्व पार्षद रंजीत कुमार ने कहा कि होली पर्व में संवेदनशील स्थान ई ब्लॉक सेक्टर दो में पेट्रोलिंग की बात उठाने के बाद भी पेट्रोलिंग नहीं करने के कारण झगड़ा हुआ। जहां भी सदस्यों द्वारा संवेदनशील स्थान बताया जाता है उसे गंभीरता से लेना चाहिए।


राजू हाड़ी ने इस बात पर सहमति जताई कि शांति समिति में युवाओं की भागीदारी बढ़े। युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और बुजुर्गों को अपने अनुभव से मार्गदर्शन देना चाहिए।
बैठक में ओ पी प्रभारी अभिनव कुमार ने ईद पर सभी को बधाई दी और कहा कि ईद सादगी और सौहार्द से मनाए। वहीं रामनवमी को लेकर सभी अखाड़ा संचालकों को अखाड़ा का पूर्ण विवरण जमा करने और डीजे का प्रयोग नहीं करने को लेकर हिदायत दी।


अभिनव कुमार ने कहा कि सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में शांति बनाए रखने का प्रयास करेंगे। अखाड़ा में शामिल होने वालों पर नजर रखेंगे। और किसी भी प्रकार की समस्या अफवाह जैसी हालत में सक्षम अधिकारी को सूचित करेंगे।
बैठक में राजू प्रसाद हाड़ी, पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, पूर्व पार्षद अशोक यादव, सीता राणा, मिथलेश पासवान, बबलू फरीदी, इम्तियाज अंसारी, मानस रंजन पाल, दिनेश यादव, विजय नारायण पांडेय, नरेश पासवान, अमित पासवान, श्याम शर्मा, मनमोहन सिंह , ब्रजेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, जितेंद्र, लोकनाथ विश्वकर्मा, गंगा बाल्मीकि आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *