धनबाद। धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की महासचिव रूबी खातून ने ईद के पाक मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि अल्लाह के इबादत महीना पाक रमजान का उपहार है ईद। ईद सुख शांति समृद्धि का उपहार लेकर आता है। पूरी दुनिया में अमन चैन का पैगाम लाता है। ईद घर समाज के हर एक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाता है और यह हर एक व्यक्ति का दायित्व पैदा करता है उसके आस पास के हर व्यक्ति को खुशी मिले।
रूबी खातून ने प्रदेशवासियों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दीं और सभी के लिए सुख शांति की दुआ मांगी।
