भूली। भूली शिवपुरी में नागरिक संघर्ष मौर्चा केंद्रीय कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक लेखा महतो स्मृति भवन में लालबाबू सिंह की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती और 12 मई को भगवान बुद्ध जयंती को वृहद रूप से धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा। बुद्ध जयंती पर एक स्मारिका का प्रकाशन करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने अपना अपना विचार साझा किया ।
बैठक का संचालन डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने किया।

डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने मौके पर कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध की जयंती को धूमधाम तरीके से मनाया जाएगा। भगवान बुद्ध के विचारों के प्रसार के लिए स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। जिसका प्रकाशन प्रयास पत्र न्यूज पोर्टल के संयुक्त तत्वाधान में तरुण चंद्र राय के संपादन में होगा। हमारा प्रयास है कि वर्तमान परिवेश में हम उन विचारों की पहुंच हर एक व्यक्ति तक बनाएं जो विश्व को शिक्षा, शांति, सुख का संदेश देते हैं।
बैठक में मुख्य रूप से बाबू लाल रजवार , पी.बी सिंह ,उमेश्वर झा , प्रमोद पासवान , बी सी सरकार, कामेश्वर चौहान , बिनोद साव , जगदीश प्रसाद राय ,महेश यादव , रेखा शर्मा , इंदु देवी, मानस रंजन पाल, नरेश पासवान, पी बी सिंह, नरेश पंडित आदि उपस्थित थे।