भूली। भूली ई ब्लॉक सेक्टर दो में रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। जय श्रीराम और जय हनुमान का नारा से क्षेत्र गुंजायमान रहा।
मौके पर नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने लोगों को रामनवमी पर्व पर बधाई दी और कहा कि लोगों को श्रीराम का चरित्र रखना चाहिए जो त्याग और करुणा के प्रतिमूर्ति हैं। और भक्त हनुमान सा हो जो श्रीराम धुन से मुग्ध हो। लक्ष्मी देवी ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी पर्व मनाने की अपील की।
मौके पर कुसुम देवी, शारदा देवी, गंगा देवी, सुनील सिंह, सरस्वती देवी, शंकर पासवान, गोपाल पासवान, लालती देवी, संदीप कुमार पासवान, पवन कुमार पासवान, हेमा देवी, पुनम झा आदि मौजूद थे।
