भूली। भूली के आजाद नगर में रामनवमी पर्व पर शिव शक्ति मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। बजरंग दल अखाड़ा के सदस्यों ने पारंपरिक हथियार से खेल का प्रदर्शन किया।
शिव शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अखाड़ा सदस्यों के साथ अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया गया।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने मौके पर कहा कि श्रीराम के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला पर्व रामनवमी शिव शक्ति मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। अखाड़ा देखने सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।

बजरंग दल अखाड़ा के श्याम शर्मा ने बताया कि शिव शक्ति मंदिर से अखाड़ा आजाद नगर, लाल भवन होते हुए बाल्मीकि नगर, आंबेडकर नगर के रस्ते ए ब्लॉक कुंवर चौक होते हुए भूली ओ पी के आगे श्याम नगर शिव मंदिर तक गया और उसी रस्ते वापस शिव शक्ति मंदिर आजाद नगर पहुंचा। अखाड़ा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया। मौके पर मुख्य रूप से गंगा बाल्मीकि, संजय चौधरी, मनमोहन सिंह, रविन्द्र वर्मा, राजू दास, सुमेश कुमार साव उर्फ गामा, अनिल साव सहित समजबके गणमान्य लोग उपस्थित थे।