भूली। भूली में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया। सभी देवालयों को रंगीन रौशनी से सजाया गया और विभिन्न आयोजन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सनातन धर्मावलंबियों के लिए गौरव का क्षण बताया। लक्ष्मी देवी कई कार्यक्रमों में भाग ली। बी एल कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया मौके पर अक्षय कुमार साहनी, संजय मलिक, धमेंद्र कुमार लोहार, वरुण शर्मा, सुशांत सिंह, मुकेश कुमार, सनी पांडे, सुशील यादव, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थी।
वहीं सी ब्लॉक राजधानी कॉलोनी में अखंड रामायण पाठ के आयोजन में भाग ली। मौके पर यश अग्रवाल, राहुल बोस, अमरजीत कुमार सत्यम आदि मौजूद थे।
लक्ष्मी देवी ने कहा कि श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का भाव आयोजन से सनातन धर्म मजबूत होगा। हमें अपनी संस्कृति से जुड़ कर काम करना चाहिए। समाज में सद्भावना और शांति रहे और इसमें सनातन धर्म ही इस विचारधारा को पुष्ट करता है। सभी देशवासियों को इस पावन अवसर पर ढेरों बधाई देती हूं।
