गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर समाज के संगठन और सेवा का लिया संकल्प
धनबाद, 12 अप्रैल प्रयास पत्र।। भारतीय राजपूताना सेवा संगठन, जिला धनबाद ने स्थापना दिवस समारोह विवाह मंडप उत्सव भवन में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर धनबाद जिले के साथ-साथ गिरिडीह जिले से भी बड़ी संख्या में राजपूत समाज के सम्मानित सदस्य, मातृशक्ति और युवा वर्ग ने सहभागिता की।
समारोह की अध्यक्षता अनिल सिंह (जिला अध्यक्ष) ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह (लीगल सेल अध्यक्ष) द्वारा किया गया। विशेष रूप से समारोह में रेखा सिंह (महिला सचिव), मनोरमा सिंह, भोला सिंह (संरक्षक), अमरेंद्र सिंह, नीरज सिंह (सचिव), कुबेर सिंह, अशोक सिंह (अधिवक्ता), शंकर सिंह (अधिवक्ता), जय सिंह (अधिवक्ता), प्रवीण सिंह, राजू सिंह, मिथलेश सिंह, बी.के. रॉय, योगेश सिंह, बिनोद सिंह, बिरेंद्र सिंह, भोला सिंह,राकेश सिंह सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संगठन के मूल उद्देश्य—समाज को संगठित कर निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करना—पर गहन चर्चा हुई। सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यदि हम एकजुट होकर कार्य करें, तो अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराया जा सकता है। समाज में सहयोग, सम्मान और संस्कार की भावना को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
समारोह में उपस्थित अमित सिंह, विजय सिंह, अविनाश सिंह, और गिरिडीह से पधारे गिरिडीह उपाध्यक्ष भोला सिंह एवं सचिव मृत्युंजय सिंह ने अपने विचारों से उपस्थित जनसमूह में संगठनबद्धता और समर्पण की भावना को और प्रबल किया।
समारोह के अंत में गजेन्द्र सिंह (अधिवक्ता), अध्यक्ष – लीगल सेल, ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और समाज के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया और सभी से आह्वान किया कि संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज को नई दिशा देने में सहयोग करें।