भूली। भूली बी ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जयंती अवसर पर जयंती के पूर्व संध्या पर भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर संविधान रक्षा की शपथ ली गई।
सूरज कुमार पासवान ने कहा कि संविधान निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अमूल योगदान को देश कभी भुला नहीं सकता। अंबेडकर जी ने समाज में समतामूलक व्यवस्था की नींव रखी जिसमें दलितों पिछड़ों वंचितों को न्याय मिलने का रास्ता मिला और समाज में इस वर्ग को समझाकर मुख्य धारा में शामिल होने का अवसर मिला।
मौके पर मनमोहन सिंह, रजनीश तिवारी, ईश्वर नारायण, असीम दत्ता, धीरेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, दीपक झा, अरविंद चौहान, सन्नी चौहान, सागर चौहान, जितेंद्र चौहान, सुकर दास, सुमेश कुमार साव उर्फ गामा, प्राची विश्वकर्मा, कोमल देवी, अमर कुमार, पप्पू सावन, रवि सिंह, अनिल साव, रंजीत कुमार बिल्लू, मुकेश पासवान, रामजीत भुइयां आदि मौजूद थे।
