जय भीम जय बुद्ध जय संविधान के नारों से गूंजा भूली
भूली । भूली शिवपुरी में नागरिक संघर्ष मोर्चा द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई। शिवपुरी में केंद्रीय कार्यालय श्री लेखा महतो स्मृति भवन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शिवपुरी से सी ब्लॉक होते हुए मनोकामना मंदिर , हॉस्पिटल गेट होते हुए बी ब्लॉक अंबेडकर चौक पहुंचा । जहां भीमराव अंबेडकर के आदमकाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिसके बाद योग केंद्र में शोभा यात्रा का समापन किया गया।

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दलितों पिछड़ों वंचितों को अधिकार दिया और समाज में समतामूलक व्यवस्था दी।
रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो वर्तमान दौर में भी प्रासंगिक है।
मौके पर उमेश्वर झा, उमेश ठाकुर, प्रियव्रत सिंह, महेश सिंह, जगदीश प्रसाद राय, महेश सिंह, दीपक महतो, प्रमोद पासवान, नरेश पासवान, आशा राय, ऊषा मेहता, राजेंद्र महतो, धर्मेंद्र कुमार, विकास साव, मनमोहन सिंह, मनोज सिंह, आनंद सिंह, बी सी सरकार, गुरुचरण सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, नरेश पंडित, इंदु देवी, संजीता एक्का, पिंकी देवी, रौशनी प्रभावती देवी, आरती देवी, रीना देवी, शकुंतला देवी, तारा देवी, रीना विश्वकर्मा, विजय श्रीवास्तव, रामेश्वर कर, वीरेंद्र उरांव आदि शामिल थे।