भूली। भूली ए ब्लॉक वाल्मीकि नगर में भूली नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गंगा वाल्मीकि की अध्यक्षता में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती मनाई गई । सर्वप्रथम बाबा साहब के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन नमन किया गया ।
गंगा वाल्मीकि ने मौके पर कहा कि बाबा साहब ने देश को एक बड़ा संविधान दिया । समाज में दलितों पिछड़ों वंचितों को समाज में सम्मान जनक जीवन जीने का अधिकार दिया। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नारा शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो आज भी अपनी प्रासंगिकता रखती है।

अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि समाज में समानता और सम्मान को लेकर आंबेडकर जी ने संविधान के माध्यम से बहुत कुछ दिया। संविधान सुरक्षित रहेगा तभी समाज में दलितों पिछड़ों का अधिकार भी सुरक्षित रहेगा। इसलिए आज जरूरत है कि देश का हर एक नागरिक संविधान की सुरक्षा करे और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चले।
मौके पर गंगा वाल्मीकि, दीपक कुमार पासवान, अरुण कुमार मंडल, सुभाष वाल्मीकि, अनवर हुसैन, पंकज वाल्मीकि, अरुण पासवान, भोला भारती, चंद्रिका चौहान, शंकर वाल्मीकि, दशरथ ठाकुर, भरत बाल्मिकी, निर्मल कुमार, विजय चारण, मृगेश झा, हैपि सिंह, गणेश वाल्मीकि, दीपू वाल्मीकि, आदि मौजूद थे।