भूली में शान से निकला तिरंगा यात्रा

Local

भाजपा भूली मंडल के नेतृत्व में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

भूली l भूली सी ब्लॉक रोड स्थित अटल स्मृति पार्क से भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया. उक्त अवसर पर भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा की शुरुवात की.


तिरंगा यात्रा सी ब्लॉक होते हुए बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक तक गया. अम्बेडकर चौक में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहरी जिलाध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि देश के आजादी का 79 वर्ष 15 अगस्त को हो रहा है. भारत पुती दुनिया में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के अगुवाई में अटूट छाप छोड़ रहा है. देश तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने कि दिशा में आगे बढ़ रहा है.


भाजपा भूली मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार पासवान ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर कहा कि देश की अखंडता और समुचित विकास के पथ पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. देश का हर एक बच्चा देश के विकास और निर्माण में सहयोग करें.


तिरंगा यात्रा में पूर्व शहरी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मानस प्रसून्न, रजनीश तिवारी, रंजीत कुमार उर्फ़ बिल्लू, मनमोहन सिंह, गंगोत्री सिंह, आशा राय, इंद्रकांत झा, मनोज कुमार गुप्ता, सुमेश कुमार साव उर्फ़ गामा, जितेन्द्र चौहान, कुणाल रंजन, कलावती देवी, मंजू देवी, मिना सिंह, ओम प्रकाश झा, कैलाश गुप्ता, संकट मोचन पाण्डेय, गौरव कुमार, मनोज कुमार, सचिन कुमार, शुकर दास, पवन दास, अरविन्द कुमार, सुनील सिंह, सतेंद्र ओझा, ललन मिश्रा, विनोद कुमार, आनंद सिन्हा, सखी चंद महतो, पप्पू शर्मा, महेश सिंह, उपेंद्र सिंह, शंकर कुमार, रमेश यादव, आदि सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *