धनबाद। अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरा देश राममय हो रहा। गली मोहल्ले में जय श्री राम और जय हनुमान की गूंज है। वहीं दीपावली सा माहौल भी । रंगुनी पंचायत की उप मुखिया रूक्मणी देवी ने इस अवसर पर अपने घर को दिए से सजाया।
रूक्मणी देवी ने कहा कि अयोध्या नगरी ही नही शहर – शहर गांव – गांव का हर एक सनातनी घर में दीपक जला कर दीपावली मनाया जा रहा है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम इस सुखद क्षण श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा देख रहे हैं। हर एक दीपक श्री राम के आगमन का गवाह बना है। हर एक दीपक सनातन धर्म और उसकी संस्कृति को मजबूत करेगी।
