धनबाद। धनबाद में धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में हेराल्ड मामला में राहुल गांधी पर की गई कार्रवाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सीता राणा अपने महिला सदस्यों संग शामिल हुई। सीता राणा ने मौके पर कहा कि भाजपा की मोदी सरकार सच से डरती है और ईडी सीबीआई को आगे कर अपना डर छिपाने का प्रयास करती है। राहुल गांधी जी ने सड़क से संसद तक सच के साथ खड़े रहे हैं और यही वजह है कि भाजपा की मोदी सरकार डर कर राहुल गांधी जी पर कार्रवाई करवा रही है।
मौके पर रूबी खातून , पुनम राय, नीतू देवी, कविता धीवर, जानकी देवी, निखत नाज, सबीना खातून, मीना देवी, सिखा देवी, मालती देवी, ऊषा देवी , गुड़िया देवी, गीता सिंह, मुस्कान सिंह आदि शामिल थी।
