ईडी की कार्यवाई राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित – गंगा बाल्मीकि

Local

रांची /धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ धनबाद के नगर प्रखंड के अध्यक्षों द्वारा ईडी कार्यालय का घेराव मोदी सरकार द्वारा लगातार विपक्ष के नेता राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी द्वारा नोटिस भेज कर गलत तरीके से कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है इसके विरोध में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के बाद पैदल मार्च करते हुए ईडी कार्यालय का घेराव किया गया । इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लग रहे थे । इस घेराव में पूरे प्रदेश से नगर प्रखंड अध्यक्ष भी शामिल हुए कार्यालय के सामने सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी के राजू ने कहा कि राहुल गांधी लगातार देश के गरीब बेरोजगार जनता की आवाज सदन में उठते हैं मोदी सरकार को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है और इससे डर कर वह बार-बार ईडी डर दिखाते हैं और राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिईडी करते हैं लेकिन गांधी परिवार डरने वाला नहीं है और ना ही कांग्रेसी डरने वाले हैं ।

धनबाद के भूली नगर अध्यक्ष गंगा बाल्मीकि ने बताया कि ईडी के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार आंदोलन सफल रहा। मोदी सरकार के इशारे पर ईडी कार्य कर रही है जो राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित है।

सभा को संबोधित करने मैं प्रदेश प्रभारी के. राजू प्रदेश, अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष प्रदीप यादव, पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, ओबीसी अध्यक्ष अभिलाष साहू, सहित धनबाद से भूली नगर अध्यक्ष गंगा वाल्मीकि, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पासवान, धनबाद नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, झरिया नगर अध्यक्ष श्याम कुमार साव कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र यादव, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज हरि, चिरकुंडा नगर अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी, गौतम पासवान, दामोदर राम, सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता घेराव में शामिल थे i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *