झरिया । धनसार शिव मंदिर प्रांगण मे शिव चर्चा भक्तों द्वारा सामाजिक जनकल्याण कार्यक्रम को देखते हुए आज गुरु शिव परिवार जननी सुरक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामाशीष चौहान द्वारा सुनीता देवी, पद्मावती, देवी, सुमन देवी को कर्मयोद्धा सम्मान और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। श्री चौहान ने भविष्य मे शिव चर्चा परिवार को के सदस्यों को शिक्षा, रोजगार तथा स्वस्थ के क्षेत्र मे सहयोग कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारी ट्रस्ट की ओर से धनबाद जिला के कई क्षेत्र मे वंचित समाज की महिला तथा लड़कियों के उत्थान के लिए कई योजना चला रही है। इस योजना के तहत अगरबत्ती, पापड, चूडी, कपड़ा सिलाई के क्षेत्र मे लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सके।
