भूली। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एटक के 31 सूत्री मांग पत्र पर बीटीए प्रबंधक ने 5 जून को वार्ता की तिथि दी है। यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि रीजनल हॉस्पिटल और बीटीए में कार्यरत श्रमिको के विभिन्न मांगो को लेकर प्रबंधक को 31 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था। जिसके आलोक में बीटीए प्रबंधक ने 5 जून को वार्ता का समय दिया है। वार्ता में रीजनल हॉस्पिटल भूली शाखा और भूली नगर प्रशासन शाखा के पदाधिकारियों के संग केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो शामिल होंगे।
बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि श्रमिको के हित में प्रबंधन से वार्ता होगी। रीजनल हॉस्पिटल से जुड़े मुद्दे को भी प्राथमिकता से रखा जाएगा।
