नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Local

धनबाद। रंगुनी पंचायत में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का 127 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। नेताजी स्पोर्टिंग क्लब और भोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अतिथियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर नेताजी सुभाषचंद्र बोस को नमन किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्तवीर उज्जवल नायक ने लोगों को रक्तदान करने को लेकर जानकारी दी और रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अनंत नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी की लड़ाई नेताजी सुभाषचंद्र बोस का अमूल्य योगदान रहा, उन्होंने युवाओं को आवाज दी तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। और आज नेताजी स्पोर्टिंग क्लब और भोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसियेशन के युवा साथी नारा दे रहे हैं कि जिएको भी खून की जरूरत हो हम देंगे। यह भावना ही अपने आप में महान है। सभी युवाओं को जो रक्तदान कर रहे हैं और जो नियमित रक्तदान करते हैं सभी को ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिप सदस्य पावन महतो, महर्षि मेंहि आश्रम शिवपुरी के अध्यक्ष मनमोहन सिंह, भाजपा नेता अजय सिंह, संजीत सिंह, आर एस एस के धनबाद संयोजक पंकज कुमार सिंह, सरयू सिंह मौजूद थे।


इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्त का संग्रह शहीद शक्ति नाथ महतो मेमोरियल हॉस्पिटल के द्वारा किया गया। रक्तदान को लेकर असीम कुमार दत्ता ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती अवसर पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिसमे रंगुनी बस्ती के साथ रंगुनी पंचायत भूली और आसपास के युवाओं और महिलाओं के द्वारा रक्तदान किया जाता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्थो सारथी दत्ता, अमिताभ दत्ता उर्फ राणा दत्ता, दीपक दत्ता, दीपेश दत्ता आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *