वोट चोरी के तथ्यों को जनता कर बीच ले जायेंगे – राशिद रजा अंसारी

Local

धनबाद l धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के नेतृत्व में,वोट चोरी के खुलासा पर वीडियो प्रदर्शन हाउसिंग कॉलोनी स्थित धनबाद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव के आवासीय कार्यालय के हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें जिले भर के कांग्रेस जण एकजुट होकर लोकसभा में विपक्ष के नेता न्याय योद्धा माननीय श्री राहुल गांधी ने वोट चोरी प्रकरण पर आंकड़ों एवं तत्वों के साथ जो उजागर किया उसका वीडियो पर प्रदर्शन किया गया,, बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि वोट चोरी खुलासा पर जिले भर में वीडियो प्रदर्शन के माध्यम से आम जनों के बीच में जाकर अवगत कराएँगे.
वीडियो प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद संबोधित करते हुए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी ने कहा कि आज पूरे देश में कहीं भी चले जाइए आज हर आदमी के मन में चुनाव की निष्पक्षता और रिजल्ट को लेकर शंका दिखेगी, वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं के संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है, अगर हम और आप अभी भी इस खतरे को नहीं समझते हैं तो देर हो जाएगी फिर ना देश बचेगा नहीं हमारा आपका भविष्य। हम कांग्रेसजन आम जनों के बीच जाकर विस्तार पूर्वक चर्चा करना है एवं वोट चोरी का उजागर करना है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रमेश जिंदल , योगेंद्र सिंह योगी,नवनीत नीरज , अनिल साव,कय्यूम खान,कुमार गौरव , अख्तर खान गुड्डू,,,मोइन अंसारी ,नवीन सिंह श्रीमती सीता राणा ,मृत्युंजय सिंह दिलीप मिश्रा राहुल राज, शब्बीर अली बाबू अंसारी निखत परवीन, पूनम राय, कविता दीवार, पूनम देवी, रजनी देवी अरुण दास विक्की कुमार नीरज कुमार ,प्रमोद यादव , कुमार अभिराव,मधुसूदन सिंह चौधरी, के अलावा सैकड़ो कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित थे।,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *