पंडित रवि भारद्वाज, डबलू पांडेय श्याम पंडित ने कराया विधिवत पूर्णाहुति
भक्तो के बीच किया गया प्रसाद वितरण
भूली। भूली सी ब्लॉक राजधानी कॉलोनी अखंड रामायण पाठ का आयोजन श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित किया गया था। जिसका पूर्णाहुति मंगलवार को किया गया। पंडित रवि भारद्वाज, डबलू पांडेय और श्याम पंडित ने कराया विधिवत पूजा अर्चना कर पूर्णाहुति करवाया ।
आयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। लोगों में सनातन धर्म और संस्कृति को लेकर जागरूकता पैदा हो । धर्म मजबूत होगा तो राष्ट्र सशक्त बनेगा।
अखंड रामायण पाठ के आयोजन में राहुल बोस, राजा बोस, उमेश यादव, अमरजीत कुमार सत्यम, तारकेश्वर सिंह, राज अग्रवाल, रामवृक्ष यादव, सुरजीत पासवान, रवि कुमार, सर्जन कुमार आदि मौजूद थे। अखंड रामायण पाठ के पूर्णाहुति के बाद भक्तों के बीच खीर का प्रसाद वितरण किया गया।
,
