वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा के साथ महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
तख्ती और मशाल लेकर महिलाओं ने धिक्कार है सरकार वोट चोर है का लगाया नारा
धनबाद. धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाते हुए हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
सीता राणा ने कहा कि प्रतिपक्ष नेता राहुल गाँधी जी ने जो वोट चोरी का खुलासा किया उससे भाजपा सरकार डरी हुई है. देश जी जनता के सामने इस बड़े सच को आदरणीय राहुल गाँधी जी ने उजागर किया. अब सरकार चुनाव आयोग को बचाने और अपने काला कारनामें को छुपाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रही है. राहुल गाँधी जी के उठाये गए सवाल को महिला कांग्रेस घर घर तक उठाएगी और राहुल गाँधी जी के आवाज को और बुलंद करेगी.
पूनम देवी ने कहा कि भाजपा सरकार चोरी के वोट से टिकी हुई है जिसके नींव को राहुल गाँधी जी ने हिला दिया है और जनता उसे उखाड़ फेंकेगी.

शाहिना बानो ने कहा कि देश की जनता को अब पता लग गया है कि जन विरोध के बावजूद भाजपा सरकार कैसे बना लेती है. जनता माफ नहीं करेगी.
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूनम देवी, नीतू देवी, देवी, रूबी खातून, गुड़िया देवी, कविता धिवर, पूनम राय, बबिता शर्मा,रजनी देवी, रिंकू कुमारी, उषा यादव, सुनीता निषाद, शायना बानो, सुशांति हांसदा, गीता सिंह, मुस्कान सिंह, मालती देवी, ज्योति हांसदा, अजमेरी खातून, सोनी देवी, पूजा कुमारी, प्रमिला कुमारी आदि शामिल थी.

