नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि 15 अगस्त हर भारतीय के लिए गौरव का पल है जब हम स्वतंत्र हुए और अपने स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करते हैँ. आज वह दिन है जब हम मंगल पाण्डेय, बाबू वीर कुंवर सिंह, लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, आज़ाद, महात्मा गाँधी, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर, सरदार पटेल सहित हजारों हजार शहीदों के प्रति आभार प्रकट करते हैँ.
लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज स्वतंत्रता को बचाये रखने के लिए युवाओं महिलाओं की भूमिका को रेखांकित करने की जरूरत है. हम रखा विकसित भारत की कल्पना घर नगर जिला को सशक्त बना कर ही किया जा सकता है. आइये अपने देश को सशक्त बनायें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को ढेरों शुभकामनायें.
