कतरास। बी सी सी एल के गोंदूडीह कोलियरी में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की आम सभा को संबोधित करते हुए संयुक्त महामंत्री हरि प्रसाद पप्पू ने लाल झंडा के अगुआ साथियों को बधाई देते हुए कहा कि लाल झंडा की लड़ाई झूठ, भ्रष्टाचार, तानाशाही सरकार के खिलाफ है और इसमें हमारे मजदूर साथी ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। ईमानदार चरित्र से हर लड़ाई जीती जा सकती है। हरि प्रसाद पप्पू ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार कोयला मजदूरों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कोयला क्षेत्र में एमओडी व्यवस्था लाकर भाजपा सरकार कोयला क्षेत्र के स्थायी मजदूरों का भविष्य समाप्त करने और कोयला क्षेत्र में असंगठित मजदूरों के शोषण का बीजारोपण कर रही है। राष्ट्रीयकरण से पहले से बत्तर हालात पैदा होगी । जिसका विरोध लाल झंडा पुरजोर तागत के साथ करेगी।
कार्यक्रम में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के गोंदूडीह शाखा के नव गठित समिति की घोषणा की और नव पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नव समिति में अध्यक्ष रवि भूषण प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष संजीत कुमार उर्फ टुनटुन, सचिव सुभाष साव, कोषाध्यक्ष रामा शंकर पासवान, सक्रिय सदस्य दानी मांझी, स्वीटी कुमारी, कारी मुंडियाईंन, अशोक राम और लाटू मुंडा की घोषणा की गई।
