बाघमारा l दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्म स्थली नेमरा गांव में गुरुवार को वरिष्ठ झामुमो नेता सहजाद अंसारी ने गुरु जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सांत्वना प्रकट किया.
श्रद्धांजलि अर्पित काने वालों में धनबाद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अलमुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ नेता सिद्दीकी, झारखंड मजदूर यूनियन के नेता सपन बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लोगों ने मिलकर गुरु जी को माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी.

मो सहजाद अंसारी ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासियों के प्रहरी थे गुरूजी. झारखण्ड में आदिवासियों के हक और अधिकार के आवाज थे. गुरूजी का जाना झारखण्ड के लिए अपूर्णीय छति है जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है. गुरूजी के विचारों और सिद्धांतो के साथ चलकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करना है और गुरूजी के सपनो को साकार कर झारखण्ड को सशक्त बनाना है.