धनबाद। धनबाद के नवनियुक्त उपायुक्त आदित्य रंजन जी से वाल्मीकि महापंचायत के प्रतिनिधि मंडल से संरक्षक गंगा बाल्मीकि एवं महामंत्री सुभाष बाल्मीकि ने शिष्टाचार मुलाकात की और बुके देकर उनका स्वागत किया। वाल्मीकि समाज के समस्याओं से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया गया जिसमें भूमिहीन अनुसूचित जाति परिवारों का जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र का मुद्दा को प्राथमिकता दिया गया।
गंगा बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि समाज के लोगों की समस्या से उपायुक्त आदित्य रंजन जी को अवगत कराया गया। बाल्मीकि समाज के लोगों की समस्या हल करने में सकारात्मक पहल का आश्वासन प्राप्त हुआ है। उम्मीद करते हैं कि नव नियुक्त उपायुक्त श्री राजन के काल में बाल्मीकि समाज का बेहतर उत्थान होगा।