स्वतंत्रता दिवस विशेष
देश आजादी का 79 वां वर्षगांठ मना रहा है. मंगल पाण्डेय, लक्ष्मी बाई, बाबू वीर कुंवर सिंह, भगत सिंह, आज़ाद, सुभाष चंद्र बोष, महात्मा गाँधी, बाबा साहब अम्बेडकर, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू जैसे विभूतियों को याद करते हैँ. ऐसे हजारों नाम हैँ जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन समर्पित किया. उनके बलिदान ने ही आज हमें यह सुनहरा अवसर दिया.
आजादी के दीवानो ने जो सपना देखा था वह आज भी अधूरा लगता है ज़ब समाज में अशिक्षा, जातिवाद, किसानो की आत्महत्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, अन्धविश्वास को देखते हैँ. जब तक हम इन समस्यों से ऊपर नहीं उठते आजादी का सपना अधूरा ही लगेगा.
अब समय है कि देश इन समस्याओं को मिटाने के लिए ठोस कदम उठाये. सशक्त समाज निर्माण के बाद ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानीयों को नमन और समस्त देशवासियों को ढेरों शुभमकानयें.
(सविता कुमारी ग्रो मोर संस्था की सी ई ओ हैँ. साथ ही सामाजिक कार्यकर्त्ता हैँ.)