बाघमारा. स्वतंत्रता दिवस के 79 वां वर्षगांठ पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सहजाद अंसारी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद होने वालों और नेतृत्व करने वालों को याद करने का अवसर है. हमें नहीं भूलना है कि कैसे अंग्रेजो ने फुट डालो और राज करो की नीति अपनाई थी. हमें एकता और भाईचारे के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. अपने आसपास ऐसा माहौल का निर्माण करें जिससे हर एक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा हो. हर परिवार आर्थिक रूप से सम्बल प्राप्त करे. हर बच्चा शिक्षित हो, हर महिला सुरक्षित हो, हर युवा के हाथों में रोजगार हो, अगर हम ऐसा माहौल बना सकें तो सही मायनो में आजादी सार्थक होगी.
देश के 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देशवासियों को ढेरों शुभकामना.
