भूली. भूली ई ब्लॉक सेक्टर 2 में नारी शक्ति जन सुविधा केंद्र की केंद्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने स्वतंत्रता दिवस के 79 वां वर्षगांठ पर शान से तिरंगा फहराया और सलामी दी.
अपने सम्बोधन में लक्ष्मी देवी ने कहा कि आजादी के संघर्ष में हजारों हजार लोग शहीद हुए लाखों लोगों ने संघर्ष किया. जिससे हमें आजादी मिली. आज उनसभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है. हम इस आजादी को और सशक्त बनायें इसके लिए हर एक देशवासियों को ईमानदारी और निष्ठा से अपनी भूमिका को निभाना चाहिए.

लक्ष्मी देवी ने कहा कि वर्तमान में भ्रष्टाचार, हिंसा, जाति भाषा विवाद और अंधभक्ति के कारण देश कमजोर हो रहा है. हमें ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा. हर एक महिला पुरुष को सशक्त और स्वाबलम्बी बनाना होगा, उनके अधिकारों की रक्षा करनी होगी. तभी देश सशक्त बनेगा और हमारी आजादी बरकरार रहेगी.
मौक़े पर शांति देवी, मुन्नी देवी, सविता देवी, मीणा देवी, श्याम दुलारी देवी, पार्वती देवी, सोनी देवी, किरण देवी, पिंकी देवी, अनशन देवी, सरिता देवी, भुवनेशवरी देवी, वीणा देवी, ललिता देवी, कुसुम देवी, शरधा देवी, संध्या देवी, दिलीप कुमार शर्मा, संदीप कुमार, अजय कुमार पासवान, पवन कुमार पासवान, कुमार कंचन, सरजू शर्मा, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.