भूली. भूली के झारखण्ड मोड़ स्थित आई एस एल स्कूल के समीप मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रियव्रत सिंह के आवासीय कार्यलय में झंडा फहराया गया. मानवाधिकार सहयोग संघ ए डी सी ए के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने झंडा फहराया.

डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आजादी के लड़ाई में योगदान करने वाले सेनानीयों को याद करने का अवसर है. राष्ट्र के निर्मण में देश के हर नागरिक को ईमानदारी से अपनी भूमिका निभाई चाहिए.
मौक़े पर प्रियव्रत सिंह, बी सी सरकार, जगदीश प्रसाद राय, संजय सिंह, राजेंद्र महतो, किरण चौहान, रुक्मणि देवी, धर्मेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.