ईस्ट बसूरिया । ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान में आयोजित 40वाँ जूनियर क्योरूगी एवं 39वाँ सीनियर क्योरूगी ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023-24 में ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर केवल ओपी क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राज्य का नाम रौशन किया हैं।इस उपलब्धि पर ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने 75वाँ गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए,उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया।सम्मान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता यमुना पासवान,कांस्य पदक विजेता सना परवीन,मन्तशा आफरीन और शीतल यादव हैं। ओपी प्रभारी ने कहा कि गर्व हैं कि हमारे क्षेत्र के ताइक्वांडो खिलाड़ी आगे बढ़ रहें हैं।जिसके लिए उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और आश्वस्त किया कि जब कभी किसी प्रकार से मदद की जरूरत होगी।वे हमेशा करेंगे।
