कांग्रेस पार्टी छोड़ युवा उपाध्यक्ष ने झामुमो का दामन थामा

Politics

धनबाद । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर झामुमो जिला कार्यालय धनबाद में जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम के उपस्थिति में दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़ कर सावन सुमन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिद्धांतो को अपनाते हुए पार्टी का दामन थामा ।
झामुमो जिला समिति के पदाधिकारियों , केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों तथा यूनियन के नेता एवं युवा कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में जिला अध्यक्ष लखी सोरेन एवं जिला सचिव मन्नू आलम के द्वारा पार्टी का बैज पहनाकर और फूलमाला पहनाकर सभी नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया ।
सावन सुमन यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा
मौके पर कंचन यादव, रवि कुमार, विभोर कुमार, डबलू रजवार, रंजन यादव, दीपक कुमार, रौशन यादव, रिशव सिंह, अली खान, अंकित साव, अंशु पासवान, सोनू पासवान, कृष्णा साव, गोलू खान, छोटू खान, आदित्य निषाद, सुभम सिंह, अजीत सिंह, संजय पासवान, कुंदन यादव, सुमित ठाकुर आदि सैकड़ों की संख्या में नए कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग के नेताओं के साथ भेदभाव को लेकर झारखंड के शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी चल रही थी। बताया जाता है कि कुछ समय पहले धनबाद से कई एस सी विभाग के नेता दिल्ली तक इसकी शिकायत लेकर गए थे। मगर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज सावन सुमन ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *