धनबाद. कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न देवालयों में भगवान कृष्णबके जन्म का उत्सव धूम धाम से मनाया गया. मंदिरो को रंगीन रौशनी से सजाया गया. कृष्ण के बाल रूप की विशेष पूजा अर्चना की गई. इस अवसर को बाल गोपाल का रूप सज्जा कर उत्सव को और विहंगम बना दिया.
नरेंद्र शर्मा और नेहा शर्मा ने अपने 16 माह के पुत्र सूर्यांश शर्मा को बाल गोपाल के रूप में सुसज्जित किया.

इस अवसर पर रेखा शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जीवन में संघर्ष करने वालों के साथ रहे और जिसपर कृपा की उसे जीवन में कभी हारने नहीं दिया. आज श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को बच्चे बाल गोपाल का रूप में इस उत्सव को और खास बना रहे हैँ.