आप महासचिव मदन राम ने किया ध्वजारोहण

Local

धनबाद। देश के 75 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदन राम के नेतृत्व में धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत डिगवाडीह राम परीखा सुपरमार्केट के प्रांगण में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुई कार्यक्रम में देश के वीर क्रांतिकारी शहीद महापुरुषों का जीवन के बारे में आए हुए अतिथियों ने अपने-अपने बातें रखी। ध्वजारोहण उपरांत आए हुए अतिथि तथा लोगों को मिठाई वितरण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आम आदमी पार्टी के धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो जिला महासचिव मदन राम जिला संरक्षक महेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार बहुजन समाज पार्टी के गौतम कुमार बहुजन समाज पार्टी के एजाज खान समाजवादी पार्टी के अवधेश तिवारी पूर्व पार्षद आफताब अंसारी कांग्रेस के राजू कुंडू जोगिंदर सिंह आम आदमी पार्टी के आदित्य नारायण राव रॉकी मंडल डॉ अरशद राजा सनोज तिवारी डब्लू अंसारी राजेश सरकार पिंटू सिंह पिंटू इम्तियाज मोहम्मद साहब सेख लखी प्रमाणिक तारक चटर्जी गुप्ता समाज के प्रखंड अध्यक्ष विजय गुप्ता कालीचरण गुप्ता संदीप शर्मा सूर्यपत साव अशोक साव अजय पासवान मोहम्मद सलीम मोहम्मद हैदर अली बजरंगी राम गामा धिकार मुन्ना खरवार किशोर रवानी शर्मा चाउमीन अरुण चंद्रवंशी विक्रम केसरी आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *