ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ
कतरास। कतरास के मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत आजाद हिंद क्लब ऊपर कुल्ही के तत्वाधान में त्रिदिवसीय रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया। उपेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय लेने के बाद बल्लेबाजी कर खेल की शुरुवात की।
मौके पर मोहलीडीह पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद आजाद ने रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर बताया कि हर साल आजाद हिंद क्लब की ओर से रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। टूर्नामेंट के पहले दिन सोलह टीमों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।
मोहम्मद आजाद ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने और पढ़ाई के साथ शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए खेल से जुड़े रहने और मन व तन से मजबूत रहने की बात कही।
ईस्ट बसुरिया ओ पी प्रभारी उपेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती जरूरी है और इसमें किसी न किसी खेल से युवाओं को जुड़ा रहना चाहिए। खेल से शारीरिक और मानसिक दोनो रूप से मजबूती मिलती है। खेल में हार या जीत यह तय नहीं करता है कि आप जीवन में हार गए या जीत गए। यह सिर्फ माध्यम है एक आधार है अभ्यास करने का । आप जितना ईमानदारी से अभ्यास करेंगे सफलता उतनी ही सादगी से आपके हिस्से आएगी।